धमतरी नगर निगम में कांग्रेस 21 और बीजेपी 15 वार्डों में आगे,मतगणना जारी

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले हुए नगर निगम के चुनावों में अब कांग्रेस 21 बीजेपी 15 जनता कांग्रेस शून्य और अन्य ने  4 वार्डों में बढ़त बनाई है। यहां दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक के इन रुझानों के बाद भी वोटों की गिनती जारी है। छत्तीसगढ़ के निकाय चुनावों में वोटों की गिनती मंगलवार की सुबह से जारी है। कुल 10 नगर निगमों और 38 नगर पालिकाओं में वार्ड वार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।


 शुरूआती तौर पर सामने आ रहे नतीजों के मुताबिक कांग्रेस, बीजेपी से आगे है। पीछे-पीछे जनता कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को मिले मत भी नजर आ रहे हैं। राज्य के 10 नगर निगम, रायपुर, धमतरी, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर, चिरमिरी और जगदलपुर में चुनाव हुए।