रायपुर नगर निगम में कांग्रेस 30 और बीजेपी 28 वार्डों में काबिज
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में निगम चुनावों का मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। यहां के 70 वार्डों में से 30 पर कांग्रेस, 28 पर भाजपा और जनता कांग्रेस ने 2 व अन्य ने 10 वार्डों पर बढ़त बनाई है। यह शाम 5 बजे तक की स्थिति है। अब भी मतों की गिनती जारी है। छत्तीसगढ़ के सभी निकाय चुनावों में वोटों की गिनती मंगलवार की सुबह से ही हो रही है ।
कुल 10 नगर निगमों और 38 नगर पालिकाओं में वार्ड वार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। अन्य क्षेत्रों के शुरूआती तौर पर सामने आ रहे नतीजों के मुताबिक कांग्रेस, बीजेपी से आगे है। पीछे-पीछे जनता कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को मिले मत भी नजर आ रहे हैं। राज्य के 10 नगर निगम, रायपुर, धमतरी, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर, चिरमिरी और जगदलपुर में चुनाव हुए।