No title
रायपुर में इंडिया-पाकिस्तान मैच का जश्न:मल्टीप्लेक्स में देख सकेंगे T-20 का शानदार मुकाबला, रेस्टोरेंट-कैफे और कॉलोनियों में भी लग रही बिग स्क्रीन
रायपुर में संडे की शाम और भी धमाकेदार होने जा रही है। रविवार को एक ऐसा मैच खेला जाना है, जिसे वो भी देखता है, जो क्रिकेट को ही पसंद न करता है। ये मैच है भारत बनाम पाकिस्तान का। T-20 वर्ल्ड कप में आज क्रिकेट की दुनिया की ये जबरदस्त टीमें भिड़ेंगी। रायपुर शहर में इसे लेकर खास बंदोबस्त किए जा रहे हैं। शहर के कई मोहल्लों, कॉलोनियों में प्रोजेक्टर्स के जरिए स्क्रीनिंग होगी। मल्टीप्लेक्स की सिल्वर स्क्रीन पर आपके चहेते क्रिकेटर्स चौके-छक्के लगाते दिखेंगे। रायपुर के दर्जनों रेस्टोरेंट्स और कैफे भी इंडिया पाकिस्तान के मैच की स्क्रीनिंग अपने मेहमानों के लिए कर रहे हैं।
रायपुर के सिटी सेंटर मॉल, मैग्नेटो मॉल और 36 मॉल के मल्टीप्लेक्स में मैच की स्क्रीनिंग का बंदोबस्त है। मैच के वक्त यहां फिल्में नहीं दिखेंगी बल्कि बड़ी स्क्रीन पर हीरो बनकर भारतीय टीम के कप्तान विराट और दूसरी तरफ पाकिस्तान के क्रिकेटर्स नजर आएंगे। इस T-20 वर्ल्डकप में भारत का ये पहला मैच है जो इस टीम के सबसे चर्चित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ है। भारत-पाक मैच दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चर्चित मैच होता है। मल्टीप्लेक्स में रायपुरियंस का इस मैच को देखने का अनुभव भी अनूठा होगा।