स्वर्गीय प्रोफेसर डॉ एस आर गुप्ता सर की स्मृति में शहर की किसी सड़क का नामकरण करने के अनुरोध विधायक को सौपा अनुरोध पत्र



रायपुर ।  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर की जनरल बॉडी मीटिंग में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के अनुसार पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर तथा डॉ. बी आर अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर एमेरिटस तथा समाजसेवी आदरणीय स्वर्गीय प्रोफेसर डॉ एस आर गुप्ता सर की स्मृति में शहर की किसी सड़क का नामकरण करने के अनुरोध पत्र को आज विधायक  कुलदीप जुनेजा  को सौंपा गया ।

इस अवसर पर काली माता वार्ड के पार्षद अमितेश भारद्वाज भी उपस्थित थे । रायपुर उत्तर विधायक और छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा  ने आश्वासन दिया है कि, इस प्रस्ताव को अपने माध्यम से वह नगर निगम की सामान्य सभा में पारित करवाएंगे और आगे की कार्रवाई पर सर्व सहमति बनाकर इस अनुरोध को पूरा करवाएंगे ।

प्रतिनिधि मंडल मे आईएमए छत्तीसगढ के अध्यक्ष डा महेश सिन्हा,हास्पीटल बोर्ड के अध्यक्ष डा राकेश गुप्ता, आईएमए रायपुर के अध्यक्ष डा विकास अग्रवाल, सचिव डा आशा जैन व आईएमए रायपुर हास्पीटल बोर्ड के अध्यक्ष अनिल जैन शामिल थे ।