मुंबई में आतंकी हमले की आशंका, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द



मुंबई/रायपुर। मुंबई में आतंकी हमले की खुफिया सूचना मिलने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। मुंबई पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि खालिस्तानी आतंकी शहर में हमले कर सकते हैं। दादर, बांद्रा, चर्चगेट, सीएसएमटी, कुर्ला और अन्य स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।