बुल्ली बाई ऐप के क्रिएटर नीरज बिश्नोई की जमानत याचिका खारिज
byGlobal VisionPublished:
नईदिल्ली/रायपुर। दिल्ली की एक कोर्ट ने बुल्ली बाई ऐप के कथित क्रिएटर नीरज बिश्नोई की जमानत याचिका खारिज कर दी। एडीजे धर्मेंद्र राणा ने कहा, अपराध की प्रकृति, आरोपों की गंभीरता और जांच के शुरुआती चरण को देखते हुए याचिका खारिज की जाती है।