राष्ट्रीय एकता गीत 'प्यारा जम्मू-कश्मीर' सेना ने लॉन्च किया

 


जम्मू
/रायपुर। भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने रविवार को राष्ट्रीय एकता गीत 'प्यारा जम्मू कश्मीर' लॉन्च किया। इसे सोनू निगम, जावेद अली और हर्षदीप कौर ने गाया है। गीत में जम्मू कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और विविधता का गुणगान है।