आईएस ने कैद आतंकियों को छुड़ाने के लिए कारागार पर किया था हमला



 दमिश्क। सीरिया के अल-हसाका शहर में सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) ने नियंत्रित जेल पर हुए हालिया हमले में आईएस से जुड़े 200 आतंकी फरार हो गए। एक अमरीकी अधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि 20 जनवरी को आईएस ने कैद आतंकियों को छुड़ाने के लिए कारागार पर हमला किया था। हालांकि एसडीएफ ने जेल को वापस अपने नियंत्रण में ले लिया। जेल में बंद करीब 1000 आतंकियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है।