एसईसीएल करेगा कटौती ,नॉन पावर सेक्टर को दिए जाने वाले कोयले की आपूर्ति में


 कोरबा/रायपुर। एसईसीएल ने नॉन पावर सेक्टर की कोयला आपूर्ति में एक बार फिर कटौती का निर्णय लिया है। इसका असर छत्तीसगढ़ के 250 उद्योग धंधों पर पड़ेगा, जिन्हें कोयले की कमी से जूझना पड़ सकता है। एसईसीएल ने यह निर्णय ताप विद्युत घरों को कोयले की आपूर्ति बनाए रखने के लिए लिया है।

चालू वित्तीय वर्ष में कोल इंडिया की सबसे बड़ी अनुषांगिक कंपनी कोयला उत्पादन के संकट से जूझ रही है। लक्ष्य के मुताबिक खदानों से कोयला खनन नहीं हो रहा है। वहीं विद्युत घरों में कोयले की मांग यथावत बनी है। इस स्थिति से निपटने के लिए एसईसीएल ने नॉन पावर सेक्टर को दिए जाने वाले कोयले में कटौती करने का निर्णय लिया है।