ट्रैवल कंपनी की वर्कशॉप में लगी आग,8 लग्जरी बसें क्षतिग्रस्त




गुजरात/रायपुर। पटेल टूर्स एंड ट्रैवल्स कंपनी की वर्कशॉप में आग लगने से आठ लग्जरी बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। दमकल अधिकारियों के अनुसार, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।दरअसल प्रथम दृष्टया के अनुसार जब वर्कशॉप में एक बस में वेल्डिंग और कटिंग की प्रक्रिया की जा रही थी तब बगल में पेंट हो रही एक बस में आग लग गई।