ख्वाजाबाजार में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम पर ग्रेनेड से आतंकी हमला
byGlobal VisionPublished:
श्रीनगर/रायपुर। श्रीनगर के ख्वाजाबाजार में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। ग्रेनेड फटने से कई दुकानों के शीशे टूट गए। हमला उस समय हुआ, जब बाजार में भीड़ थी। ब्लास्ट में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है।