HomeInternational बैडमिंटन में भारतीय टीमों का सफर समाप्त byGlobal Vision Published:February 20, 2022 मलेशिया। बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारत का अभियान शुक्रवार को खत्म हो गया क्योंकि पुरुष व महिला वर्ग में भारतीय टीमें नॉकआउट दौर में जगह नहीं बना सकीं। पुरुष टीम को इंडोनेशिया ने 3-2 से हराया, जबकि महिला टीम को जापान ने 4-1 से मात दी। Tags: International Sports Facebook Twitter