मतदान कर बोले अखिलेश- सैफई में एक दिन में विकास नहीं हुआ

 



जसवंतनगर/रायपुर । यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने आज जसवंतनगर में अपने बूथ पर मतदान किया। मतदान करने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला। 

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। सैफई को लेकर लगाए जाने वाले आरोपों पर अखिलेश ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने आंखें बंद कर रखी हैं तो मैं क्या कर सकता हूं। 

उन्होंने कहा कि सैफई में एक दिन में विकास नहीं हुआ है। आखिर योगी गोरखपुर को एक्सप्रेस वे से क्यों नहीं जोड़ पाए । मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों को सुविधा नहीं दे पाए तो जिम्मेदार कौन है?